Sunday, January 23, 2011

बड़ा अजीब आदमी हुआ करता था

बड़ा अजीब आदमी हुआ करता था 
किसी को चोट लगे तोह रोने लगता था
गम में किसी को देख ले तोह खुदा से लड़ने लगता था
बड़ा अजीब आदमी हुआ करता था 
***
बहुत प्यार था उसे परिंदों-जानवरों से
परिंदों को दाना दिया करता था
जानवरों को खाना दिया करता था 
बड़ा अजीब आदमी हुआ करता था...
***
मस्जिद की दीवार पर बैठ कर राम को याद किया करता था
मंदिर में कुरान की बातें किया करता था
बड़ा अजीब आदमी हुआ करता था...
***
सज्जनों को बिखर जाने को कहता था
दुर्जनों को साथ रहने को कहता था
बड़ा अजीब आदमी हुआ करता था...
*
कोई उसे पत्थर मारे तोह उसे आशीर्वाद दिया करता था
न किसी को पराया, न किसी को दुश्मन समझता था 
बड़ा अजीब आदमी हुआ करता था...
[written by romil - copyright reserved]

No comments:

Post a Comment