Wednesday, May 16, 2012

ख़ामोशी कुछ कान में कह जाती है

ख़ामोशी कुछ कान में कह जाती है
बहती हवा चेहरे पर मेरे अंगड़ाई लेकर निकल जाती हैं
सूरज आँखों को मेरे खोलता है
माँ का चेहरा दीवार में लटकी तस्वीर में से खिलखिला उठता हैं
सुबह फिर सुहानी सी लगने लगती है
दिन भी सुकून-ओ-चैन से कटता है 
रात फिर आती है
अकेले तन्हाई में मुझे सताती है
सिर से चादर ओढकर, आँख बंद कर सोने की कोशिश करता हूँ 
न जाने कब उस अँधेरी चादर में सुबह आ जाती है
ख़ामोशी कुछ कान में कह जाती हैं। 

और 

लगता है जन्मों से दुकान-ए-दीद हैं बंद
सनम का चेहरा जो नकाब ने ऐसा ढक रखा हैं।

- रोमिल  

No comments:

Post a Comment