दौलत मिली, शोहरत मिली मगर माँ का आँचल न मिला
लौटा जो वापस तो मुझे मेरा घर न मिला...
*
बचपन में हुआ जो मुझे रूपया कमाने का जूनून
मेरे हाथों को खिलौनों का साथ न मिला...
*
मैं तो चाहता था ईमानदारी के रास्ते पर चलूं
मगर मुझे दुनिया का साथ न मिला...
*
अब यह नौकरी शायद कर न पाऊँगा
मुझे रूपया तो मिला मगर दिल का सुकून - चैन न मिला...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment