Sunday, October 24, 2010

बड़ी मुद्दत के बाद उनसे सलाम लिया

बड़ी मुद्दत के बाद उनसे सलाम लिया
न चाहते हुए दिल ने उनका पैगाम लिया...
*
हर एक ख़ुशी गम के दामन के साथ बंधी रही
मेरी खुशियों ने इस तरह मुझसे इन्तेकाम लिया...
*
नसीब को कोसे या फिर अपनों को दे इल्ज़ाम 
लाख रंजिश रही फिर भी दुश्मनों का साथ लिया...
*
खुदा से अब बात करने को जी नहीं चाहता हैं
मेरी बर्बादी की हर दुआ को काबुल कर लिया...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment