मुहब्बत का कोई हमको
सबक सीखा गया...
दो क़दम साथ चले थे की मोड़ आ गया
मुहब्बत का कोई हमको
सबक सीखा गया...
*
यह सच है
यह सच है
हाँ यह सच है
मुझे उनसे शिकवे है हजारो
यह सच है मुझे उनसे शिकवे है हजारो
पर ना जाने क्यों यह क़दम उनकी चौखट पे आ गया...
दो क़दम साथ चले थे की मोड़ आ गया...
*
अर्ज़ है...
"अभी बरसात को रोक ले ए मेरे जान-ए-खुदा
मेरा महबूब अभी कही रास्ते में होगा"
*
दो क़दम साथ चले थे की मोड़ आ गया....
ना वो रंग अब दोस्ती का, ना वो रंजिश रही
जा जाने कौन सा मौसम आ गया...
दो क़दम साथ चले थे की मोड़ आ गया....
*
उसकी यादों के ज़ख्म अब भरने ही लगे थे
उसकी यादों के ज़ख्म अब भरने ही लगे थे
बेवफा वो किसी गैर के साथ फिर नज़र आ गया...
दो क़दम साथ चले थे की मोड़ आ गया....
*
सोचा था अब ना करेंगे किसी से मुहब्बत रोमिल
सोचा था अब ना करेंगे किसी से मुहब्बत रोमिल
ना जाने क्यूँ फिर यह दिल किसी पर आ गया...
दो क़दम साथ चले थे की मोड़ आ गया
मुहब्बत का कोई हमको
सबक सीखा गया...
दो क़दम साथ चले थे की मोड़ आ गया
मुहब्बत का कोई हमको
सबक सीखा गया...
#रोमिल
well written LM,
ReplyDeleteBrso bd b uski ADT na bdi,
BE-WAFAI ke,
kash main mhbt nai,
uski ADAT hota
sukriya...
ReplyDeletenice...
bas nazar-nazar ka fark hota hai
kisi ki nazar mein BEWAFAI
kisi ke nazar mein WAAFA hota hai...