Friday, March 25, 2011

पत्थरों को दोस्त बनाने की सजा पाई है उसने

पत्थरों को दोस्त बनाने की सजा पाई है उसने
आइना था
सच बोलने की सजा पाई है उसने
*
शमा से दिल लगाने की सजा पाई है उसने
परवाना था  
मोहब्बत करने की सजा पाई है उसने
*
उम्र भर अंधेरों में रहने की सजा पाई है उसने 
वफादार था  रोमिल 
बेवफा से दिल लगाने की सजा पाई है उसने
***

#रोमिल

No comments:

Post a Comment