Saturday, June 25, 2011

किताब में एक गुमनान गुलाब रखा है

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
किताब में एक गुमनान गुलाब रखा है
मैंने आँखों में एक टूटा ख़्वाब रखा है... 

दिल में छुपाकर इस कदर उसका नाम रखा है 
जैसे किसी ने घर में गीता, कुरान रखा है...

मर गई है वो औरों के लिए रोमिल
मैंने उसे कविताओं में जिंदा खुद के लिए रखा है...

ढूँढ रही है वो मुझे नाम पुकारने का तरीका
जिसने खुद "राज" मेरा नाम रखा है...

और रोमिल
उसके चेहरा छुपाने से हकीक़त नहीं छुपती
जिसने सनम की रूह का एहसास, अपनी रूह में छुपा रखा है... 

#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬[रोमिल]▬▬

No comments:

Post a Comment