Friday, October 28, 2011

उससे दूरियों की वजह से

उससे दूरियों की वजह से मैं खुद में खोता चला गया... मन से विवश होकर जब भी मैं उसे ईमेल करता था, इंग्लिश भाषा में उसका जवाब और बिना प्यार के शब्द लिखे ख़त समाप्त कर देना यह बात उजागर कर देता था कि हमारे बीच फ़ासला कितना बढ़ गया है... मैं ईमेल बंद कर देता था और फिर खुद में खो जाता था और ज्यादा देर रात तक काम करता था...

No comments:

Post a Comment