Sunday, November 13, 2011

मैं तेरी अमानत हो गई हूँ

वो कहती है रोमिल, मैं तेरी अमानत हो गई हूँ
किस तरह मैं तुझे यकीन दिलाऊ,
तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गई हूँ... 

अपनी किस्मत हमराही, अपना नसीब है तू
हैरत से न देख मेरी तरफ
मैं तेरे इश्क में खुदा से भी दूर हो गई हूँ...

अपनी-अपनी खवाइश, अपना-अपना शौक़ है
जिसे हम अपना गुलाम बना सकते थे 
आज उसी के गुलाम हो गई हूँ...

मैं तेरी अमानत हो गई हूँ...
जिस इश्क से डरते थे, उसी इश्क में गिरफ्तार हो गई हूँ...

love u ♥

#रोमिल

No comments:

Post a Comment