गोबर से जब माँ आंगन को लीपा करती थी...
मुख से जपुजी साहिब, सुखमनी साहिब, गुरबानी वचन जब बोला करती थी.
खड़ाऊ, रसोई घर के बाहर ही रखती थी
चूल्हा जलाने से पहले वंदना किया करती थी.
जाड़े में नहलाकर चटाई पर धूप सिखवाती थी
माथे पर चन्दन का टिका लगाती थी.
रोमिल, माँ जब मेरे पास होती थी
मेरी हर प्रभात शुभ होती थी.
#रोमिल
No comments:
Post a Comment