Monday, March 5, 2012

माँ काश मैं बच्चा ही रहता

माँ काश मैं बच्चा ही रहता
तेरी गोद में ही सोता
तेरा आँचल पकड़ - पकड़ कर फिरता
कभी न तेरा साथ छोडता...

खिलौने से तू मुझे खिलाती
रोज़ सवेरे मुझे सुसज्जित करती
राजा - रानी की कहानी सुनाती
अपने कर कमलों से मुझसे भोजन कराती

माँ काश रोमिल बच्चा ही रहता
कभी ना तेरा साथ छोडता...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment