Tuesday, April 10, 2012

माँ के पास फुर्सत के क्षण नहीं हैं

दर्पण का मोह नहीं 
जवानी की जिसे परवाह नहीं 
रूप श्रृंगार का वक़्त नहीं 
माँ के पास फुर्सत के क्षण नहीं हैं.

बच्चों के भविष्य को संवारे 
घड़ी के कांटो संग भागे 
अपने सपनों का महल जलाये 
समर्पण की दीवानी है.

श्रम की कहानी लिखती 
हर पल परीक्षा की घड़ी पर खड़ी 
मुसीबत से लड़ती 
हर घर की प्रगति है. 

शौक जिसके धूमिल है 
जो सब्र की मूरत है 
प्यार का सागर है जो 
ऐसी हस्ती को शत-शत नमन है.

#रोमिल

No comments:

Post a Comment