चेहरे से रौनक, आँखों से चमक चली गई
माँ के साथ ज़िन्दगी चली गई
आइना देखकर मुझे कहता है
तेरे होंठों से हंसी चली गई
दुनिया की भीड़ में तन्हा खड़ा हूँ
मेरे शब्दों से तहज़ीब चली गई
और
अजीब था वोह शख्स
उसके जाते ही मुझमें से मुहब्बत की सच्चाई चली गई।
- रोमिल
No comments:
Post a Comment