जो खुदा न कर सका वो काम माँ की यादों ने किया
रोते हुए एक बच्चे को हँसा दिया
हमारा नाम लेने लगा खुदा भी
फरिश्तों ने आकर हमें सलाम किया
माँ की तस्वीर से करता रहा बातें
मदर डे पर उसने यही काम सुबह और शाम किया
श्रीराम या श्रवण कुमार, ज़माना उनको हमेशा याद रखेगा
जिसने माँ-पिता पर अपना जीवन वार दिया
और
ए नादान दिल उस शख्स से मैं कैसे मुहब्बत कर पाऊंगा
जिसने मुसीबत में हमसफ़र बनकर साथ ना दिया।
#रोमिल
No comments:
Post a Comment