Friday, May 18, 2012

एक अजब सी परेशानी, एक अजब सी बेक़रारी हैं,

एक अजब सी परेशानी,
एक अजब सी बेक़रारी हैं,
रात भर बैठा सोचता रहता हूँ
ना जाने कैसी बीमारी हैं।

माँ के बिना ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती
फिर भी जिए जा रहा हूँ
ना जाने कैसी लाचारी हैं।

सोचता हूँ तोड़ दूं इस आशियाने को 
जिसमे माँ के साथ दिन-रात गुजारी हैं
यह सिर्फ आशियाना नहीं यादों का महल है 
यह गम-ए-दिल जहाँ से भारी हैं।

और

हमको ही पाने की चाहत हैं
हमसे ही मुहब्बत हैं  
फिर ना जाने यह क्यों परदे-दारी हैं।
खुदा-जाने...

#रोमिल 

No comments:

Post a Comment