यह कौन है जो हर बात मुहब्बत से कह जाता है
ख़्वाब जिसका मेरे सोते हुए चेहरे पर ख़ुशी की झलक बिखेर जाता है
आँख खोलूँ तो सफ़ेद बादलों में धूंधला-धूंधला सा चेहरा किसी का नज़र आता है
नाम पूछूं तो "अनामिका" बताकर वो गायब हो जाता है...
यह कौन है जो हर बात मुहब्बत से कह जाता है...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment