माँ ने सिखाया है...
किसी निर्धन को मत सताओ
हर प्यासे को पानी पिलाओ
उठो छू लो आसमानों को
बैठकर ज़िन्दगी को मत ताने सुनाओ
करो सामना हर मुसीबत का हंस के
फ़िक्र में यूं न खुद को जलाओ
ज़िन्दगी जीनी है तो स्वाभिमान से जियो
किसी जुल्मी के सामने घूटने मत टिकाओ
#रोमिल
No comments:
Post a Comment