जो लोग मुहब्बत को जानते होंगे,
जुदाई का दर्द क्या होता है पहचानते होंगे!
इतनी तड़प, जिसने देखी होगी मेरे अल्फाजो में,
वो तुझे मेरा खुदा मानते होंगे!
मेरी तन्हा आँखें जब किसी ने देखी होगी,
इंतज़ार की हद क्या होगी समझते होंगे!
देखकर शमा में जलते हुए परवाने को,
लोग मोहब्बत का नतीजा जानते होंगे!
#रोमिल
No comments:
Post a Comment