ना रहे हम,
मगर यह कवितायेँ जरुर हमारा एहसास दुनिया को कराती रहेंगी,
हमारे प्यार की कहानी दुनिया को बतलाती रहेंगी !
यह खामोश कागज़ के टुकड़े है,
मगर यह मोहब्बत का सैलाब लाती रहेंगी,
यह एहसास किसी न किसी के दिल में जरुर जगाती रहेंगी,
फिर कोई प्यार के लिए जीयेगा,
हम न रहे,
यह मेरी कवितायेँ, प्यार करना सिखाती रहेंगी!
यह कवितायेँ जरुर हमारा एहसास दुनिया को कराती रहेंगी,
तेरा-मेरा रिश्ता दुनिया को बतलाती रहेंगी !
#रोमिल
No comments:
Post a Comment