Thursday, September 19, 2013

यह कवितायेँ जरुर हमारा एहसास दुनिया को कराती रहेंगी

ना रहे हम,
मगर यह कवितायेँ जरुर हमारा एहसास दुनिया को कराती रहेंगी,
हमारे प्यार की कहानी दुनिया को बतलाती रहेंगी !

यह खामोश कागज़ के टुकड़े है,
मगर यह मोहब्बत का सैलाब लाती रहेंगी,
यह एहसास किसी न किसी के दिल में जरुर जगाती रहेंगी,
फिर कोई प्यार के लिए जीयेगा,
हम न रहे,
यह मेरी कवितायेँ, प्यार करना सिखाती रहेंगी!

यह कवितायेँ जरुर हमारा एहसास दुनिया को कराती रहेंगी,
तेरा-मेरा रिश्ता दुनिया को बतलाती रहेंगी !

#रोमिल

No comments:

Post a Comment