Saturday, June 21, 2014

अँधेरी रातों में चाँद की रोशनी भी है

मियां... यह मत भूलो! अँधेरी रातों में चाँद की रोशनी भी है
आँखों के भीतर नमी है तो चेहरों पर मिलन की ख़ुशी भी है। 

और

वोह इश्क़ भी क्या जो आँखों में बसे
और मिलन पर बरस भी न पाये। 

#रोमिल

No comments:

Post a Comment