Thursday, August 7, 2014

माँ, अम्मा कहती है.… ला मुझे कपडा ला दें तेरे लिए एक गुड़िया सील दूँ

माँ, अम्मा कहती है.… 

ला मुझे कपडा ला दें
तेरे लिए एक गुड़िया सील दूँ 
पटियाला सलवार बनाऊँ उसकी
कुर्ते और दुपट्टे की आस्तीनों पर गोटा सील दूँ.

ला मुझे कपडा ला दें
तेरे लिए एक गुड़िया सील दूँ.

दो चोटी बनाऊँ उसकी
उसके हाथों की मेहंदी पर तेरा नाम लिख दूँ.

अमृतसरी जूती पहनाऊँ उसको
चेहरे पर छोटा सा तिल रख दूँ.

सुल्तान बेटे, ला मुझे कपडा ला दें
तेरे लिए एक गुड़िया सील दूँ.

#रोमिल 

No comments:

Post a Comment