Wednesday, September 29, 2010

मैंने मोहब्बत के अंगारों को इस कद्र भड़का रखा है.

इस तरह उसको छुपाये रखा है
मैंने सीने में अंगारा दबाये रखा है.
*
वो तो जानता ही नहीं दर्द मेरा
मैंने इज़हार-ए-इश्क होंठों में छुपाये रखा है.
*
उसको पा जाऊँ यही दिल-ए-आरज़ू है मेरी
हर दुआ में बस उसका नाम रखा है.
*
मेरा पता ठिकाना पूछने वालों
उसकी आँखों की झीलों में मेरा पता रखा है.
*
मेरी आँखों से टपकते है उसकी यादों के शोले
मैंने मोहब्बत के अंगारों को इस कद्र भड़का रखा है.

#रोमिल

1 comment:

  1. balle balle nawab sab, naam karn mast kiya hai aapne mera, rajraniye,liked it,


    take care, n be happy

    ReplyDelete