न मुस्लिम कहो
मैं तो गुलाब हूँ, मुझे गुलाब कहो...
*
मुस्कुराता रहता हूँ मैं फिज़ाओं में
झूमता रहता हूँ मैं घटाओं में
इन फिज़ाओं, इन घटाओ में ज़हर मत भरो.
मैं तो गुलाब हूँ, मुझे गुलाब कहो...
*
सूरज को मैं जानता हूँ
चाँद को मैं पहचानता हूँ
इन पहचानो को बदलने को मत कहो.
मैं तो गुलाब हूँ, मुझे गुलाब कहो...
*
जिस ज़मीन पर खिलता हूँ उसे रब की ज़मीन समझ लेता हूँ
मुझे इसे हिंदुस्तान या पाकिस्तान कहने को मत कहो
मैं तो गुलाब हूँ, मुझे गुलाब कहो...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment