Friday, October 22, 2010

चलो कुछ स्थिति सुनाता हूँ...


क़दम क़दम पर वो आँखें बिछाए खड़े थे
अपने यार के इंतज़ार में वो बाहें फैलाये खड़े थे...
-----------------------

कभी नूर - ए - चेहरे को दिखाना  
कभी दुपट्टे से चेहरे को बांधना    
कभी चोरी की निगाह से हमको देखना
माशाल्लाह
कितनी अदाएं लपेटे हुए थे...
---------------------

वो झुकती नज़रों से किताब को पढ़ना
तेज़ हवा में पन्नो का फड-फड़ाना 
वो चश्मे का बस के फ्लोर पर गिरना
उसकी जुबान से रब का नाम निकलना
बहुत खूबसूरत पल थे वो...
बहुत खूबसूरत पल थे वो... 

#रोमिल

No comments:

Post a Comment