Saturday, October 23, 2010

बड़े ही नादान हैं मेरे शहर के लोग

बड़े ही नादान हैं मेरे शहर के लोग
मज़ाक जो कर लिया तोह भी बुरा मानते हैं...
*
वैसे तोह मांगने से कभी कतराते नहीं
मगर जब देने की बात हैं तोह भी बुरा मानते हैं...
*
हर चहरे के पीछे एक चेहरा छुपा हुआ हैं
नाक़ाब जब हम उतारे तोह भी बुरा मानते हैं...
*
मैंने सुना हैं अपने शहर वालो को अँधेरा पसंद नहीं
मगर जब रोशनी का दीपक जलाओ तोह भी बुरा मानते हैं... 

#रोमिल

No comments:

Post a Comment