Wednesday, December 1, 2010

वो पेड़ बूढा है फिर भी घना रहता है...

उम्र के आखिरी पलों में जब हम-तुम और सिर्फ यादें होंगी...
-------------------
यादों का घर कितना सुहाना लगता है
वो पेड़ बूढा है फिर भी घना रहता है...
*
वक़्त के पाँव कब रुकते है
चहरे बदल जाते है
तस्वीरों से रिश्ता जुड़ा रहता है
वो पेड़ बूढा है फिर भी घना रहता है...
*
आँख तो भर आती है पानी से
होंठो पर कमल सा खिला रहता है
वो पेड़ बूढा है फिर भी घना रहता है...
*
गाँठ बंधी जो रिश्तों की
टूटे न टूटी
जीवन का पहिया इस पर ही चलता रहता है
वो पेड़ बूढा है फिर भी घना रहता है...
*
वो मेरा ख्याल रखती है
मैं उसका ख्याल रखता हूँ
बस यूं ही अपना इश्क चलते रहता है
वो पेड़ बूढा है फिर भी घना रहता है...
जिस्म का साथ छूटा 
बुढ़ापे का हाथ थामा  
दिल से जुडा हर फ़साना रहता है...
वो पेड़ बूढा है फिर भी घना रहता है...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment