Thursday, January 13, 2011

लोग कहते थे की मैं गिर जाऊँगा...

लोग कहते थे की मैं गिर जाऊँगा
मगर मुझे तेरे ग़म ने संभाल रखा हैं...
आइना टूटा हैं मगर
सोने में जड़ा रखा हैं...
*
फिर कही मुलाक़ात होगी तेरी-मेरी
इसी हसरत को दिल में जगा रखा हैं...
*
ढूँढ़ पाए न कोई तेरी तस्वीर को
इसलिए मैंने इसे अपने दिल में छुपा रखा हैं...
*
तेरी आँखों में आँसू देखूँ तो भिड़ जाऊँ मैं खुदा से भी बच्चे की तरह  - २
तू खुश रहे हमेशा
बस यही खुदा से अरमान रखा हैं...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment