लोग कहते थे की मैं गिर जाऊँगा
मगर मुझे तेरे ग़म ने संभाल रखा हैं...
आइना टूटा हैं मगर
सोने में जड़ा रखा हैं...
*
फिर कही मुलाक़ात होगी तेरी-मेरी
इसी हसरत को दिल में जगा रखा हैं...
*
ढूँढ़ पाए न कोई तेरी तस्वीर को
इसलिए मैंने इसे अपने दिल में छुपा रखा हैं...
*
तेरी आँखों में आँसू देखूँ तो भिड़ जाऊँ मैं खुदा से भी बच्चे की तरह - २
तू खुश रहे हमेशा
बस यही खुदा से अरमान रखा हैं...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment