चलो लुफ्त सर्दियों के उठाते हैं
हल्के-हल्के गिरती हुई ओस में कहीं बाहर हम दोनों आइसक्रीम खाने जाते हैं...
हरी भीगी हुई घास पर नंगे पैर दूर तक चलते हैं...
और
किसी सड़क की दुकान पर खड़े होकर गरमा-गर्म गाजर के हलवे का मज़ा लेते हैं...
यही पास की दुकान में सुना हैं
केसरी दूध, कुल्हड़ में मिलता हैं
उसमें मखाने डालकर खाते हैं...
चलो लुफ्त सर्दिओं के उठाते हैं
#रोमिल
No comments:
Post a Comment