मुझ पर हँसना हैं तो हंस लो
यह आज़माइश न बार-बार होगी
दिल बिक रहा हैं मेरा
यह नुमाइश न बार-बार होगी...
*
कोई दौलत लाया हैं
कोई लाया हैं जेवरात
जो खरीद सके मेरा पाक-ए-दिल
वो दिलकश-ए-मुस्कान न जाने कहाँ होगी...
*
रही ज़िन्दगी भर यह कशमकश की उनसे मुलाक़ात हो जाये - २
आज बाज़ार में खुद बैठा हूँ
वो न जाने किस बाज़ार में होगी...
*
हज़ार तूफ़ान आये
मगर मेरे सागर-ए-दिल से उसका नाम न मिटा सके - २
जीत लूं चाहे किसी भी हसीना को
मगर तुझे न पाकर
मेरी सिर्फ हार होगी...
मेरी सिर्फ हार होगी...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment