नगर की बस में भी अजीब खेल हुआ करते हैं
छोटी-छोटी बात पर तमाशे हुआ करते हैं...
*
सीट देख ले खाली तो जानवरों की तरह लपकते हैं
दरवाज़े पर हेंगर की तरह लटके रहते हैं...
*
जवानों पर ज्यादा बुढ़ापा चढ़ गया हैं
वो खड़े नहीं हो सकते, इसलिए सीट पर ही बैठे रहते हैं...
बुड्ढे बेचारे अब भी जवान हैं
खड़े होकर सफ़र करते हैं...
*
महिलाओ के लिए सीट तो सरकार ने ख़ामख़ा आरक्षित कर रखी हैं
वहां पर अक्सर मर्द बैठा करते हैं...
*
बस में मूंगफली के छिलके,
पान के धब्बे,
चाय के ग्लास जहाँ देखो दिखाई पड़ जाते हैं
ऐसा लगता हैं जैसे कूड़ा-घर में हम सफ़र करते हैं...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment