मर चुके है जो लोग वो दिल-ए-सहारा हुआ करते है
जीते हुए लोग दिल को दुखाया करते है...
*
इतने हंगामे के बाद भी महफूज है मेरे होंठो की मुस्कान
कोई लोग तो है रोमिल जो तुझे दुआएं दिया करते है...
*
न अब किसी की तमन्ना
न अब किसी शिकवे की परवाह
कुछ लोग ऐसे भी ज़िन्दगी जिया करते है...
*
एक ही नगमे पर काट दी उसने ज़िन्दगी रोमिल
मोहब्बत करने वाले भी कैसे पागल हुआ करते है...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment