Friday, February 18, 2011

मुझे रुलाना तो उनकी आदत सी हो गई है....

मुझे रुलाना तो उनकी आदत सी हो गई है
यह हसीनों की फिदरत सी हो गई है...

बात - बात पर वोह गैर संग मुस्कुराते है
कहते है आपकी दुआ कबूल हो गई है

बड़ी नजाकत से झूठ उसने बोला था तुमसे रोमिल
यह अलग बात है तुमको उसके झूठ से ही मोहब्बत हो गई है

दो क़दम चले थे की मोड़ आ गया - २ 
यही मोहब्बत के रिश्ते की हकीक़त हो गई है

मुझे रुलाना तो उनकी आदत सी हो गई है...

1 comment:

  1. oh ho nawab sab,

    hamari hello ke itni ehmiyat hai hume ehsaas na thaa, but ye jan kr acha lga,

    and nwb jee apse ye kisne kh diya ke hm dukhi rhte hai,
    aisa nai hai m vry fine,

    ap bataiye, ap kaise ho,

    kuch logo ke vjh se sare jalandharvasio se dushmani na kro jee

    keep smiling

    ReplyDelete