Sunday, April 24, 2011

तुझसे मुलाक़ात फिर होगी

तुझसे मुलाक़ात फिर होगी
यह उम्मीद ही काफी हैं मेरे जीने के लिए...
~*~
तेरी तस्वीर न हो मेरे पास
तेरा नाम की काफी हैं, तेरी बंदगी के लिए...
~*~
तुझे न हो मेरी बातों से लगन-लगी
मैं तुझसे करता हूँ बातें अपनी ख़ुशी के लिए...
~*~
न हो जन्नत में जगह मेरे लिए
मैं सदियों तक करता रहूँगा तेरा इंतज़ार अपने लिए...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment