Saturday, May 7, 2011

ऐसी अदा सिर्फ माँ के पास होती है...

ऐसी अदा सिर्फ माँ के पास होती है...

सुनाकर परियों की कहानी,
बच्चे को भूखा सुला देती है,
ऐसी अदा सिर्फ माँ के पास होती है...

बताकर चाँद, तारों को खिलौना,
बच्चे का दिल बहला देती है,
ऐसी अदा सिर्फ माँ के पास होती है...

आँखों में भरे हो आंसू,
होंठों पर वोह मुस्कान खिला देती है,
ऐसी अदा सिर्फ माँ के पास होती है...

जब ना मिले गम में कोई सहारा रोमिल,
गोद में भर कर सीने से लगा लेती है,
ऐसी अदा सिर्फ माँ के पास होती है...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment