Sunday, July 24, 2011

खो गई...

▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आवाज़ के बाज़ार में ख़ामोशी खो गई
इंतज़ार में उसके यह जवानी कही खो गई...

दिल में अब किसी का दर्द नहीं रखा है
फिर भी ना जाने
होंठों से मुस्कान कहाँ खो गई...

यह आदत भी जीने की अजीब पाल रखी है
सांसें चल रही है
मगर यह लगता है सांसें कही खो गई...

बड़ी बेचैन रहती है यह किताबें
जैसे इनकी एहमियत ही कही खो गई...

और रात भर वो यही कहता रहता है रोमिल
उसके जाने के बाद न जाने यह नींद कहाँ खो गई...

(⁀‵⁀) .
.`⋎´

#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[रोमिल]▬▬▬

No comments:

Post a Comment