▬▬हुकू▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
चलो आदत बदल लेते है
कुछ हम बदलते है
कुछ तुम बदल जाओ
चलो आदत बदल लेते है...
सदियाँ बीत गई बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाया
तेरे पहलू में लेट कर गाना नहीं गया
दो रूपया का गुलाब...
हाँ...
दो रूपया का गुलाब तेरे बालों में नहीं सजाया
चलो बीते हुए मोड़ से ज़िन्दगी फिर सजाते है.
नए घर को चलो पुरानी चीजों से फिर सजाते है
कच्चे लम्हों को चलो वक़्त की शाख पर पकाते है.
चलो आदत बदल लेते है...
बात-बात पर तुम मुझे समझाना छोड़ दो
बारिश में भीगने दो मुझे
तुम डाटना छोड़ दो
थोडा बुद्धू हूँ मैं
यह बात समझ लो - 2
मासूम सी हरकतें करने दो
चलो उसी मासूमियत में खो जाते है.
चलो आदत बदल लेते है रोमिल
कुछ हम बदलते है
कुछ तुम बदल जाओ...
(⁀‵⁀) .
.`⋎´
चलो आदत बदल लेते है
कुछ हम बदलते है
कुछ तुम बदल जाओ
नए घर को चलो पुरानी चीजों से फिर सजाते है
कच्चे लम्हों को चलो वक़्त की शाख पर पकाते है.
कच्चे लम्हों को चलो वक़्त की शाख पर पकाते है.
चलो आदत बदल लेते है...
सदियाँ बीत गई बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाया
तेरे पहलू में लेट कर गाना नहीं गया
दो रूपया का गुलाब...
हाँ...
दो रूपया का गुलाब तेरे बालों में नहीं सजाया
चलो बीते हुए मोड़ से ज़िन्दगी फिर सजाते है.
नए घर को चलो पुरानी चीजों से फिर सजाते है
कच्चे लम्हों को चलो वक़्त की शाख पर पकाते है.
चलो आदत बदल लेते है...
बात-बात पर तुम मुझे समझाना छोड़ दो
बारिश में भीगने दो मुझे
तुम डाटना छोड़ दो
थोडा बुद्धू हूँ मैं
यह बात समझ लो - 2
मासूम सी हरकतें करने दो
चलो उसी मासूमियत में खो जाते है.
चलो आदत बदल लेते है रोमिल
कुछ हम बदलते है
कुछ तुम बदल जाओ...
(⁀‵⁀) .
.`⋎´
#रोमिल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬[भालू]▬▬▬
No comments:
Post a Comment