छोड़ गया मुझे वो अपना बनाने से पहले
हाल-ए-दिल जुबान पर आने से पहले
कैसे कहूं अपने दिल की बात
आँखों से आंसू निकल जाते है दर्द-ए-दिल जुबां पर लाने से पहले
मुझको ठहरा गया वो अपना कातिल
मेरी वकालत सुनने से पहले
उम्रभर बस इसी बात का मलाल रहेगा दिल में रोमिल
वो मुझे रोक लेता, एक बार बेवफा होने से पहले...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment