Monday, September 12, 2011

छोड़ गया मुझे वोह अपना बनाने से पहले

छोड़ गया मुझे वोह अपना बनाने से पहले
हाल-ए-दिल जुबान पर आने से पहले

कैसे कहूं अपने दिल की बात 
आँखों से आंसू निकल जाते है दर्द-ए-दिल जुबां पर लाने से पहले

मुझको ठहरा गया वोह अपना कातिल
मेरी वकालत सुनने से पहले

उम्र भर बस इसी बात का मलाल रहेगा दिल में रोमिल 
वोह मुझे रोक लेता, एक बार बेवफा होने से पहले...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment