मार्गदर्शन
वो जो मुझे दे सकती थी, उसने हमेशा दिया. जितना मार्गदर्शन मेरा कर सकती थी उसने किया. उसने हर क़दम पर मेरा सहयोग किया, हौसला बढाया. उसकी हर सलाह मेरे विषैले जीवन में अमृत की बूँद का काम करती थी. उसने मेरी हर समस्या को दूर करने का पूरजोर प्रयास किया.
मैं उसको "बेस्ट टीचर" कहता था
और
वोह मुझे "बेस्ट स्टूडेंट" बुलाती थी.
No comments:
Post a Comment