अम्मी मेरी कहती है...
सुबह का सूरज खुशियाली लेकर आता हैं
हवा का झोखा जिन्दगानी लेकर आता हैं
यह फूलों की खुशबू देखो कितने रंग बिखेरती हैं
सुबह का सूरज खुशियाली लेकर आता हैं
हवा का झोखा जिन्दगानी लेकर आता हैं
यह फूलों की खुशबू देखो कितने रंग बिखेरती हैं
पंछी की आवाज़े मधुर संगीत सुनाती हैं
सब अल्लाह का करम हैं
सब अल्लाह का नूर हैं...
~*~
अम्मी मेरी कहती है...
झूठ से हमेशा दूर रहो
हर इंसान से इंसानियत करो
सबमे हैं रब का नूर देखो
रब के दरबार में अर्ज़ियाँ दो,
सब रब का करम हैं
सब रब का नूर हैं...
~*~
अम्मी मेरी कहती है...
कोइए न सोये भूखा यह दुआ करो
हर कोइए प्रेम से रहे यह दुआ करो
सबको मिले शांति यह दुआ करो
फिर न जले यह बस्तियाँ यह दुआ करो
सब भगवान का करम हैं
सब भगवान का नूर हैं...
सब अल्लाह का करम हैं
सब अल्लाह का नूर हैं...
~*~
अम्मी मेरी कहती है...
झूठ से हमेशा दूर रहो
हर इंसान से इंसानियत करो
सबमे हैं रब का नूर देखो
रब के दरबार में अर्ज़ियाँ दो,
सब रब का करम हैं
सब रब का नूर हैं...
~*~
अम्मी मेरी कहती है...
कोइए न सोये भूखा यह दुआ करो
हर कोइए प्रेम से रहे यह दुआ करो
सबको मिले शांति यह दुआ करो
फिर न जले यह बस्तियाँ यह दुआ करो
सब भगवान का करम हैं
सब भगवान का नूर हैं...
रोमिल अम्मी मेरी कहती है...
#रोमिल अरोरा
No comments:
Post a Comment