Saturday, February 4, 2012

फरिश्तों का काम होता है.

दूसरों को ख़ुशी देना, 
फरिश्तों का काम होता है.

अपने दुःख की परवाह न करते हुए, 
दूसरों को सुख देना, 
फरिश्तों का काम होता है. 

अपने जीवन की परवाह किये बिना, 
दूसरों को जीवन देना, 
फरिश्तों का काम होता है. 

रब की बंदगी करना, 
उसके सजदे में सदा रहना, 
उस पर भरोसा रखना, 
फरिश्तों का काम होता है. 

हमेशा ईमानदार रहना,
सदा सच बोलना, 
सदा सबका भला सोचना, भला करना,
सबसे अच्छाई का व्यवहार करना,
फरिश्तों का काम होता है. 

रोमिल, मेरी माँ भी ऐसी थी...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment