Sunday, February 19, 2012

माँ तुझसे डांट खाना...

मिट्टी के वोह छोटे-छोटे घर बनाना 
कपड़े जब गंदे हो जाये 
फिर माँ तुझसे डांट खाना...

बरसते हुए पानी में भीगते हुए आना
छपर-छपर करते पानी में कूद लगाना 
फिर माँ तुझसे डांट खाना... 

तितलियों के पीछे भागते हुए जाना
पकड़कर, लाकर माँ तुझे दिखाना 
फिर माँ तुझसे डांट खाना... 

पेन से घर की दीवारों पर स्केच बनाना
अपनी हथेली पर नाम लिखना 
 फिर माँ तुझसे डांट खाना... 

तेरे हाथों की कटोरी में पानी पीना
स्कूल शर्ट को पेंट के बाहर निकाल कर चलना 
फिर माँ तुझसे डांट खाना... 

अपने चहरे को तेरे दुपट्टे से ढक कर
तेरे आगे पीछे घुमाना 
फिर माँ तुझसे डांट खाना...
बड़ा याद आता है रोमिल को माँ तुझसे डांट खाना...
माँ तुझसे डांट खाना...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment