Sunday, April 29, 2012

अच्छा लगता है...

अच्छा लगता है...

१. छत पर चारपाई में लेटकर तारों को गिनना. और जब ध्रुव तारा टूटता हुए दिखे तो जल्दी से चादर में से निकलकर, दोनों हाथ जोड़कर, आँखें बंद कर अपनी खवाइश मांगना.

२. माँ जब शौपिंग करने कें लिए साथ चलने को कहें तो उनसे बचने के लिए झूठा बहाना बनाना. साथ चलो तो बैग उठाओ, मोल-भाव में समय ख़राब करो, महंगाई का भाषण सुनो और अगर उनको कुछ कपडा खरीदना हो तो ३-४ घंटे की छुट्टी. 

३. दिल से मजबूर हुई, प्रेमिका के हाथ से थप्पड़ खाना. बहुत जोर का पड़ता है मगर सच्चे प्रेम को प्रकट भी करता है. हा हा हा.

४. स्नो फाल को दोनों बाहें खोल कर महसूस करना.

५. खाना बनाते समय रसोईघर से बीबी की गाना गाते हुए आवाज़ सुनाई देना और समझ जाना आज कुछ शानदार बनने वाला है.

६. कार की अगली सीट पर बच्चे को बेल्ट से बांध देना और साथ वाली सीट पर कार चलते हुए उसे आनंदमय होते देखना.

७. अपनी छोटी सी जिद्द पूरी करवाने के लिए भूख हड़ताल करना. और जब पूरी हो जाये तो गर्व महसूस करना.

करके देखो... अच्छा लगता है...  

No comments:

Post a Comment