माँ के लिए कोई गीत गाना चाहता हूँ
मैं शिवमय जीवन चाहता हूँ.
प्यार के तूफ़ान में उड़ना चाहता हूँ
सागर की लहरों में लहराना चाहता हूँ.
वृद्ध भूमि पर सर रखकर सोना चाहता हूँ
इन्द्र धनुष से सुशोभित नई दुनिया बसाना चाहता हूँ.
जवानी की उमंगो में उड़ना चाहता हूँ
योगी की तरह बंधना चाहता हूँ.
आज सुख में रोना चाहता हूँ
दुःख में मुस्कुराना चाहता हूँ
माँ के लिए कोई गीत गाना चाहता हूँ.
- रोमिल
No comments:
Post a Comment