Wednesday, April 25, 2012

अच्छा लगता है...

अच्छा लगता है...

१. ओरेंज बार आइसक्रीम का दाग़ शर्ट पर लग जाना. माँ की डांट खाना.

२. पढ़ते-पढ़ते या फिर लैपटॉप पर काम करते-करते सो जाना. xxxxxxx का रात में उठकर लैपटॉप बंद करना.

३. मंदिर/ गुरुद्वारा से प्रसाद दो बार लेना. पता नही क्यों प्रसाद इतना अच्छा लगता है.

४. किताब के बीच में मोर पंख रखना.

५. सुबह xxxxxxx को अपनी बाहों के चुंगल से निकलने न देना.

६. खाली सुनसान सड़क में पड़ी बोतल या पत्थर के टुकडे के साथ फुटबाल की तरह खेलते हुए जाना.

७. भोजन थाली रोटी, चावल के साथ पाँच कटोरी लगी हुई खाना (१. सुखी सब्जी, २. रसेदार सब्जी, ३. दाल, ४. दही रायता, ५. खीर). ऐसा लगता जैसे संपूर्ण भोजन किया हो. 

करके देखो... बस अच्छा लगता है... 

No comments:

Post a Comment