Monday, April 30, 2012

अच्छा लगता है...

अच्छा लगता है...

१. सुबह उठते ही सबसे पहले माँ की तस्वीर देखना.

२. जब मन उदास हो तो खाली सुनसान सड़क पर सोचते हुए चलते चले जाना और फिर किसी खाली बेंच पर बैठे रहना.

३. सुबह जब बीबी उठाये तब यह कहना "अरे ०९ बज गए, इतना लेट हो गया, तुमने मुझे पहले क्यों नहीं उठाया?"

४ पीछे से आकर माँ को जोर से झप्पी पाना और शुभ खबर सुनाना फिर उनके पैर छूना.

५. बच्चों को संस्कार वाली बातें सीखाना. हा हा हा... हमने तो नहीं सीखी, मगर अच्छा लगता है बच्चों को सीखाना.

६. खुश होने पर अकेले कमरे में डांस करना. भगवान से बातें करना उनको शुक्रिया कहना.

७. नीचे बैठ कर पनती में खाना खाना, पालथी मार कर. परिवार वालों के साथ, फिर किसी मुद्दे पर अपने से बड़े की समझदारी वाली बातें चुपचाप खाते हुए सुनना. 

करके देखो... अच्छा लगता है.

No comments:

Post a Comment