अच्छा लगता हैं...
करके देखो... अच्छा लगता हैं...
१. कभी दादा जी के लिए नई शेरवानी लेकर जाना.
२. कभी दादी जी के लिए नई स्लीपर लेकर जाना.
३. कभी माँ को सोने के कंगन पहनाना.
४. कभी दूसरे के सपने को सच साबित करने के लिए जी-जान से मेहनत करना, उसकी मदद करना.
५. कभी बीबी के नाम से घर खरीदना.
६. कभी ऑफिस के दोस्तों के साथ मिलकर होली/ दिवाली मनाना.
७. कभी परिवार के साथ गुरुद्वारा माथा टेकने जाना.
८. कभी मोटर साइकिल पर जाते हुए लड़का-लड़की को देखकर दोस्तों के साथ यह तुक्का लगाना कि यह भाई-बहन हैं या यह मियाँ-बीबी हैं या यह बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हैं. हाहाहा.
९. कभी बीबी के लिए गाना गाना... चाहे सुर हो या न हो.
१०. कभी मन से रब को शुक्रिया कहना.
करके देखो... अच्छा लगता हैं...
No comments:
Post a Comment