Thursday, April 26, 2012

अच्छा लगता है...

अच्छा लगता है...

१. माँ से किसी स्वादिष्ट खाने की चीज़ को बनवाना फिर बस उस स्वादिष्ट चीज़ को थोडा सा खाना. माँ का थोड़े से खाने पर कहना "तुमने इतना परेशां किया, सुबह से रसोई में लगी थी तब शाम को जाकर बना है और बस तुमने दो चम्मच खाए". 

२. आइना के सामने बीबी को तैयार होते देखना फिर अपने हाथों से मंगलसूत्र पहनाना या मांग भरना फिर बाहों में लेकर प्यार करना.

३. सुबह बच्चे को स्कूल बस में बैठाना और जब तक बस अगले चौराहे तक न पहुंचे तब तक हाथ हिला कर उसको प्रेम का संकेत देते रहना.

४. जब किसी लड़की का पीछा करना और वोह मुडकर एक प्यारी सी मुस्कराहट भेज दे तो प्रसन्नता से झूम उठना. जैसे कोई सफलता हाथ लग गई हो. 

५. सड़क की चौराहे वाली चाय की दुकान पर बैठकर शाम को भागते हुए लोगों को देखना. यातायात की चहलकदमी को देखना. होर्न का सुनना. फिर सोचना यह भागमभाग किस लिए?

करके देखो अच्छा लगता है...

No comments:

Post a Comment