Friday, April 27, 2012

माँ के बिना कौन होता है अपना माँ का आशीर्वाद साथ हो तो पूरा होता है हर सपना

माँ के बिना कौन होता है अपना
माँ का आशीर्वाद साथ हो तो पूरा होता है हर सपना

शिक्षक जैसे समझाती है माँ
कभी मित्र बनकर साथ निभाती है माँ
स्कूल छोड़कर आती, स्कूल से लाती है माँ
बड़े प्रेम से भोजन कराती है माँ.

लड़प्पन में मूवी देखने के लिए पिता से छुपाकर रूपया देती है माँ
स्कूल, कॉलेज की किताबें संग खरीदवाने जाती है माँ
बीमार पड़ जाऊं तो डॉक्टर को बुलाकर लाती है माँ
साथ में कैरम और लूडो खेलती है माँ.

माँ की तारीफ करना उसी तरह है
जिस तरह सूरज को दीपक दिखाना
ईश्वर का एक रूप है माँ
जगत जननी, जग की उत्पत्तिकर्ता है माँ.

#रोमिल

No comments:

Post a Comment