अच्छा लगता है !!!
१. जब हम अपने जीवनसाथी का हाथ पकड़कर मन्दिर की सीढ़ियाँ चढ़ते है. वोह हज़ारों सीढ़ियाँ भी हमको कम महसूस होती है।
२. जब हम साठ की उम्र में भी अपने जीवनसाथी की हाथों की मेहंदी में अपना नाम पढ़ते है. उस समय जीवन में फ़िर से प्रेम की गति का संचार होता है।
३. जब हम किसी बुजुर्ग को अपने कन्धों का सहारा देकर रास्ता पार करवाते हुए मंज़िल तक पहुँचाते है।
४. जब हम अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा दान के रुप में दे देते है। किसी अंजान की ख़ुशी के लिये खर्च कर देते है।
५. जब बचपन में अपना स्कूल का जूता पॉलिश करते हुए हम अपनी सफ़ेद शर्ट गन्दी कर लेते है।
६. जब पहली बार रोटी बनाते हुए हम आटे की लोई से खेला करते है। तरह-तरह के नक्शा बनाया करते है, डिज़ाइन बनाया करते है।
७. जब रात बार जीवनसाथी के साथ प्रेम की बातें करते हुए, सोफ़ा पर ही एक-दूसरे के कंधों का सहारा लेकर सो जाते है।
८. जब दोनों नौकरी करने वाले जीवनसाथी - तीन दिन तुम घर की देखभाल करोगी और तीन दिन मैँ घर की देखभाल करुँगी और एक दिन मिलकर करेंगे। ऐसे आचरण का पालन करते है।
करके देखो अच्छा लगता है।
No comments:
Post a Comment