Friday, April 25, 2014

चलो लुफ्त गर्मियों का उठाते हैं

चलो लुफ्त गर्मियों का उठाते हैं
नुक्कड़ की किसी दुकान पर गन्ने का रस पीने जाते है
फिर किसी बाग़ में झूला झूलते हुए आम चूसते है... 
चलो लुफ्त गर्मियों का उठाते हैं...

बाग़ के पास जो बहती हुई नदी है
चलो उसमें छई छप्पा छई खेलते है
फिर वहीँ किनारे पर मिट्टी का चूल्हा बनाकर चाय बनाते है
पीते है
चलो लुफ्त गर्मियों का उठाते हैं...

रात में हल्की-हल्की चलती हुई हवा में कहीं बाहर हम दोनों आइसक्रीम खाने जाते हैं...
बस पैदल दूर तक हाथ पकड़े चलते जाते हैं...
चलो लुफ्त गर्मियों का उठाते हैं...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment